Friday, July 30, 2010

कुछ अनकही इच्छाएं

इन्द्रधनुष से रंग पाने को
आसमान में उड़ जाने को जी करता है
क्षितिज को छूने को
हवा सा सरसराने को जी करता

चाँद पर चलने को
तारे चुराने को जी करता है
बादल में छुपने को
नदी में बह जाने को जी करता है

सूरज से मिलने को
पंछियों संग समय बीताने को जी करता है
पत्तों सा लहलहाने को
फूलों सा महकने को जी करता है

छुप छुप कर चलती बिल्ली का पीछा करने को जी करता है
हाथी की लम्बी सूंड पर झूला झूलने को जी करता है
समुद्र की लहरों में पाँव भिगोने को जी करता है
पहली बारिश की मिट्टी से उठती खुशबू सूंघने को जी करता है

बच्चों सा चिल्लाने को
चिड़िया सा चह्चहाने को जी करता है
मोरनी सा झूमने को
तेज़ बरसात में भीगने को जी करता है

सूरज को सुबह और शाम में एकटक देखते जाने को जी करता है
घोंसले में रखे अंडे को हाथ लगाने को जी करता है

कुछ हवा से बातें करने को
वादियों में रास्ता बनाने को जी करता है

अनजान राह पर चलने को
प्रकृति में खो जाने को जी करता है

खेत में उगती सरसों के बीच रोज़ सैर करके आने को जी करता है
वन में पेड़ो की छाँव में समय बीताने को जी करता है
झरने के पानी से उड़ती बूंदों के पास चेहरा ले जाने को जी करता है
गीली रेत में घर बनाने,
तितली पकड़ कर फिर उड़ाने को जी करता है

खिलखिला कर मुस्कुराने को
सबको हंसाने को जी करता है

2 comments:

  1. new day

    fresh feelings

    blossomed flowers

    fragrant air

    chirping birds

    light rain

    cotton clouds

    lovely weather

    nice wind

    shaking leaves

    2 best friends

    beautiful time

    sea-side pavement

    icecream in hands

    sharing talks

    laughing loud

    sparkled eyes

    content hearts

    perfect day!!!

    ReplyDelete
  2. Pure and straight from the heart.

    ReplyDelete