Tuesday, September 7, 2010

ANGEL

Her long silky hair
and skin so fair



She has dimpled chin
with thin Rosy lips



oval-shaped face
pinkish white
Laughter like chimes
and teeth so bright



her smile can bring rain showers
her fragrance is purer than flowers



eyes deep as sea
she is delicate as a dream



heart soft as sponge
brain sharp and strong



"she dances and sings"



a perfect example of
An Angel without wings

Saturday, August 28, 2010

चाहत

चीता से तेज दौड़ने की चाह
चील से ऊँचा ड़ने की चाह
आंधी से तेज़ चलने की चाह
आकाश के ऊपर रहने की चाह
तारों को मुठ्ठी में लाने की चाह
दुनिया में नाम बनाने की चाह
एक आग, एक जुनून
कुछ कर-गुज़र कर दिखाने की चाह
एक जोश, एक जज़्बा
नामुमकीन को पाने की चाह
अनजाने रास्तों पे अनवरत चलते
दिशाओं को मंज़िल तक मोड़ने की चाह
जाने से पहले उस दूसरे जहाँ में
इस धरती पर निशान छोड़ने की चाह

Thursday, July 29, 2010

इन्द्रधनुष से रंग पाने को जी करता है आसमान में उड़ जाने को जी करता है क्षितिज को छूने को हवा सा सरसराने को जी करता है चाँद पर चलने को तारे चुराने को जी करता है बादल में छुपने को नदी में बह जाने को जी करता है सूरज से मिलने को पंछियों संग समय बीताने को जी करता है पत्तों सा लहलहाने को फूलों सा महकने को जी करता है समुद्र की लहरों की मस्ती में पाँव भिगोने को जी करता है बहते झरने से उड़ती बूंदों के पास चेहरा लेकर आने को जी करता है पहली बारिश की मिट्टी से उठती खुशबू सूंघने को जी करता है गीली रेत में घर बनाने, तितली को पकड़ कर फिर उड़ाने को जी करता है राह चलती गाय की पीठ थपथपाने को जी करता है छुप छुप कर चलती बिल्ली का पीछा करने को जी करता है अधसोए कुत्ते को जगा कर अनहद दौड़ लगाने को जी करता है खेत में उगती सरसों के बीच सैर करने जाने को जी करता है हाथी की लम्बी सूंड पर झूला झूलने को जी करता है बच्चों सा चिल्लाने को चिड़िया सा चह्चहाने को जी करता है मोरनी सा झूमने को वादियों में खो जाने को जी करता है तेज़ बरसात में भीगने को हवा से बातें करने को जी करता है रोशनी में आँखें मूंदने को सूरज को एकटक तकने को जी करता है घोंसले में रखे अंडे को हाथ लगाने को जी करता है वन में पेड़ो की छाँव में समय बीताने को जी करता है अनजान रास्तो पर चलने को प्रकृति में खो जाने को जी करता है . खिलखिला कर मुस्कुराने और सबको हंसाने को जी करता है

Wednesday, May 19, 2010

A Newly Born Baby

His touch so soft
his little hairy head
he's a jewel indeed
with lips rosy red

his fingers like god's
and eyes so pure
will grow up to be
mother's pride for sure

he looks at me
and takes my heart away
wish forever..
god bless him may

i wish he could stay
with me for a while
Will do anything in world
Just to see him smile

when he closes his eyes
i wish to kiss lightly his forehead so bright
hold his hand
and hug him tight

तू ही मेरे रब की तरह है

तेरे नूर से ही रोशन ये समां है
तू है तो मेरी रूह यहाँ है
ले चल ऊधर जो तेरा जहान है
मेरी आखिरी मंजिल,
मेरा अंत वहाँ है

कोशिश करने का वादा है
 बस दिखला दे की रास्ता कहाँ है
क्षितिज को छूने की भरपूर चाह है
ले चल की अब इंतज़ार की इन्तहा है

मंजिल तेरी बाहों में है
तेरे ही आगोश में है
लक्ष्य को पाने की डगर अनजान है
पुकार ले की अब वक़्त कम है
क्या वो वजह है की दूरी दरमियाँ है