चीता से तेज दौड़ने की चाह
चील से ऊँचा उड़ने की चाह
आंधी से तेज़ चलने की चाह
आकाश के ऊपर रहने की चाह
तारों को मुठ्ठी में लाने की चाह
दुनिया में नाम बनाने की चाह
एक आग, एक जुनून
कुछ कर-गुज़र कर दिखाने की चाह
एक जोश, एक जज़्बा
नामुमकीन को पाने की चाह
अनजाने रास्तों पे अनवरत चलते
दिशाओं को मंज़िल तक मोड़ने की चाह
जाने से पहले उस दूसरे जहाँ में
इस धरती पर निशान छोड़ने की चाह